भरतादेव छिंदवाड़ा | Bhartadev Chhindwara

भरतादेव छिंदवाड़ा | Bhartadev Chhindwara

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में चंदनगांव से कुछ ही दूरी पर यह खूबसूरत स्‍थान भरतादेव है। यहां पहुंचते ही आपको एक विशाल द्वार दिखाई देता है। यहॉ से जब आप अंदर जाते है तो यह सुंदर हरियाली से भरपूर स्‍थान आपको काफी शांति का अनुभव और सुकून प्रदान करता है। हरियाली और प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर यह स्थल पर्यटन की दृष्टि रमणीय है। भरतादेव मन को अपार शांति और सुकून प्रदान करता है। इस स्थल पर पहले वन विभाग का वन औषधीय प्रस्संकरण केंद्र था।

भरतादेव से जुडी कहानी

भरतादेव मे कई बडे-बडे पत्‍थर है। इन विशाल पत्थरो को लेकर अलग-अलग मान्यताएं और जनश्रुति प्रचलित है। जनश्रुति यह है कि इस स्थान पर कहीं से एक बारात आकर रुकी हुई थी, तभी किसी चमत्कारिक शक्ति के कारण पूरी की पूरी बारात पत्थर की हो गई। उसी के प्रतीक के रूप में यहां विशाल चट्टानें हैं, जो बारातियों के पत्थर में बदल जाने की कहानी बयां करती हैं। भरतादेव में तब से इनकी लोकदेवता के रूप में पूजा-अर्चना भी की जा रही है।

भरतादेव मे छोटी जगह पर रखा विशाल पत्‍थर

जब आप भरतादेव आते है और कुछ सीढियों को चढकर जब आप ऊपर आते है तो आपको एक विशाल पत्‍थर दिखाई देता है। यह विशाल पत्‍थर एक सुपाड़ीनुमा आकार मे रखा हुआ है। इसे देखकर लगता है कि यह कभी भी गिर सकता है, पर वास्‍तव मे ऐसा होता नही है। हर मौसम, हर परिस्थिति मे यह ऐसे ही रहता है। बहुत से लोगो ने इसे धक्‍का मारकर गिराने की कोशिश भी की पर वे असफल रहे।

यह स्‍थान अब लोक आस्था का केन्द्र बना हुआ है। लोग इसमें लगाकर अपनी आस्था व्यक्त करते हैं तथा अपनी मनोकामना के पूर्ण होने की कामना करते हैं। यहा पर एक शिव मंदिर भी है।

भरतादेव छिंदवाड़ा | Bhartadev Chhindwara

भरतादेव पार्क | Bhartavev Park

भरतादेव मे एक पार्क भी है। पार्क मे कई झूले लगे हुए है। हरियाली से भरपूर भरतादेव बच्‍चो को बहुत पसंद आता है। पार्क मे परिवार के साथ पिकनिक मनाते हुए कई परिवार ओर मित्र मंडली यहां नजर आती है।

नए साल में इस स्थान पर मेला लगता है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु और पर्यटन बड़ी संख्या में आते हैं। यहां साल भर ही लोग घूमने के लिए आते है। लोग यहां अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ और दोस्‍तो के साथ आते है। यह स्‍थान फोटोग्राफी करने के लिए भी उपयुक्‍त है। आने वाले पर्यटन यहा सेल्‍फी लेते है और इस जगह की खूबसूरती को अपने कैमरे मे कैद कर अपने साथ ले जाते है। यहां की चट्टानों के पीछे एक नदी (नाला) भी है, जहां पहले बोटिंग की प्लानिंग भी थी। यहां कई विशाल पत्‍थर और चट्टानें है, इसलिए आप बच्‍चो़ं का ख्‍याल रखे।

छुट्टी का दिन हो, कहीं घूमने का मन हो और ऐसी जगह की तलाश हो जहां सुकून मिल सके, नई ऊर्जा मिल सके जहां आप भागदौड़ की जिंदगी से कुछ पल आराम से बिता सकें तो भरतादेव जरूर आएं यहां आप मानसिक आराम पा स‍कते है।

भरतादेव एक दिन के घूमने के लिए उपयुक्‍त और बहुत ही शानदार स्‍थान है। यह पूर्णत: नि:शुल्‍क है, किसी प्रकार का चार्ज आपसे नहीं लिया जाता है। यदि आप यहां आये तो अपने साथ पानी का बोतल अवश्‍य लाये। आप चाहे तो स्‍नेक्‍स भी ला सकते है। हम आपसे यही कहना चाहते है कि जब भी आप यहां या कही भी जाये तो कचरा न फेलाये।

लोक आस्था और पर्यटन का केंद्र भरतादेव मध्‍यप्रदेश राज्‍य के छिंदवाड़ा जिले के चंदनगांव में वॉटर स्‍पलाई रोड पर स्थित है।

छिंदवाड़ा बस स्‍टेंड से भरतादेव की दूरी- 4.4 किलोमीटर

पता | Address

 Address: Ward No 36, Near Water Filter Plant, Chandangaon, Chhindwara

 Pin: 480001

 City: Chhindwara

 State: Madhya Pradesh

 Country: India
Reactions

Post a Comment

0 Comments