झिंगरिया जलप्रपात, देलाखारी, छिंदवाड़ा | Jhingariya Waterfall, Delakhari, Chhindwara

झिंगरिया जलप्रपात, देलाखारी, छिंदवाड़ा |

Jhingariya Waterfall, Delakhari, Chhindwara, Madhya Pradesh

छिंदवाड़ा के पास सबसे अच्छा झरना

झिंगरिया जलप्रपात, देलाखारी, छिंदवाड़ा | Jhingariya Waterfall

    झिंगरिया जलप्रपात

    झिंगरिया वाटरफॉल मध्‍यप्रदेश के छिन्‍दवाड़ा जिले का बहुत ही आकर्षक और रमणीय जलप्रपात है। झिंगरिया जलप्रपात में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्‍या में पर्यटक आते है। यहां पहाड़ो पर पत्‍थरों के बीच से गिरता पानी मन को बहुत आनन्‍दित करता है तथा शांति पहुंचाता है। यहां के प्राकृतिक दृश्य मन को मोह लेते है।

    झिंगरिया वाटरफॉल देलाखारी के पास झिंगरिया के घने जंगल के बीच पहाड़ी क्षेत्र में स्‍थित है। झिंगरिया जलप्रपात की ऊंचाई लगभग पच्‍चीस फीट की है। यह वॉटरफॉल झिंगरिया नदी पर बना है। झिंगरिया नदी पातालकोट से निकली है, जो कि आगे जाकर दूधी नदी में मिल जाती है। इस झिंगरिया नदी में कई प्रकार की मछलियां भी पाई जाती हैं। बताया जाता है कि यह नदी बारह महीने बहती है। परन्‍तु गर्मियों में पानी थोड़ा कम जरूर हो जाता है।

    कब जाए झिंगरिया जलप्रपात

    बारिश में झिंगरिया वाटरफॉल का नजारा देखते ही बनता है। इस मौसम में पहाड़ो पर पत्‍थरों के बीच से तीव्र वेग से गिरता पानी पर्यटको को और अधिक आकर्षित करता है। जुलाई से जनवरी के बीच आप यहां आये तो आप इस सुन्‍दर नजा़रे को देख सकते है। जुलाई से जनवरी के बीच ही झिंगरिया वॉटरफॉल में तीव्र गति से गिरते हुए पानी को देखा जा सकता है।

    प्राकृतिक नजा़रों और हरियाली से भरपूर झिंगरिया वॉटरफॉल पर नव वर्ष, त्‍योहारो और छुटि्टयों के दिनों में बड़ी संख्‍या में पर्यटक वाटरफॉल का आनंद लेने के लिए पहुंचते है। झिंगरिया वॉटरफॉल में झरने के गिरते हुए पानी और प्राकृतिक सुंदरता के बीच कई परिवार और दोस्‍तों के समूह को पिकनिक मनाते हुए देखा जा सकता है। खासकर नये वर्ष पर झिंगरिया जलप्रपात में पिकनिक मनाने बहुत अधिक संख्‍या में पर्यटकों का आना होता है।

    पच्‍चीस फीट की ऊंचाई से लगातार गिरते पानी के कारण नीचे गहरा कुंड बन गया है। यह काफी गहरा हो सकता है। इसलिए जब भी आप जाए तो सुरक्षा का पूरा ध्‍यान रखें। खासकर बच्‍चों का ध्‍यान रखें। झिंगरिया वाटरफॉल में पत्‍थरो पर फिसलन भी होती है, इसलिए यहां धीरे और संभलकर चले।

    मेले का आयोजन

    झिंगरिया जलप्रपात में मढ़ई मेले का आयोजन भी होता है। दीपावली के बाद यहां पर इस मढ़ई मेले का आयोजन किया जाता है। मढ़ई मेले  में अहीरी नृत्य किया जाता है, इस नृत्‍य को देखने के बाद जो आनंद होता है वह कुछ अलग ही रहता है। इस मेले में आसपास के गांव, देलाखारी, तामिया एवं पातालकोट के ग्रामीण भी भाग लेते हैं और मेले का आनंद उठाते हुए मनोरंजन पूर्वक अपना समय यहां व्‍यतीत करते है। प्रकृति के बीच इस तरह के आयोजन कुछ अलग ही खुशी और अनुभव देते है।

    फोटोशूट

    फोटोशूट के लिए झिंगरिया वाटरफॉल बहुत ही अच्छी जगह है। बहुत ही अच्छे प्राकृतिक सीन आपको यहां मिल जाऐंगे। कई लोगों को यहां सेल्‍फी लेते और फोटोग्राफी करते देखा जा सकता है। यह स्थान बहुत ही यूनिक है। झिंगरिया वाटरफॉल में पहाड़ों के बीच में से गिरता हुआ पानी मन को बहुत सुकून और शांति पहुंचाता है। इसकी सुंदरता का बयान करना मुश्किल है।

    आप एक बार इस स्थान पर जरूर जाएं और भरपूर आनंद लें। स्वयं को प्रकृति के बीच आनंदित महसूस करें। आज की इस व्यस्तता पूर्ण जिंदगी से कुछ समय निकालकर प्रकृति के बीच शांत माहौल में आकर कुछ समय बताएं। जब आप इस सुंदर अद्भुत जगह पर पहुंचेंगे तो आप सभी चीजें भूल जाएंगे क्योंकि आपके सामने प्रकृति की सुंदरता होगी।

    तामिया को पर्यटन के नक्शे पर लाने के लिए झिंगरिया वाटरफॉल से ईकोटूरिज्म की शुरुआत की गई है। शासन स्तर पर भेजे गए प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने के बाद वन विभाग स्थानीय स्तर पर सक्रिय हो गया है। झिंगरिया वाटरफॉल का सौंदर्यीकरण होने से यहां रहने वाले ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे क्योंकि सुंदरीकरण के पश्चात् और अधिक संख्‍या में पर्यटको का इस स्थान पर आना होगा।

    कैसे पहुंचे झिंगरिया वाटरफॉल

    छिंदवाड़ा-भोपाल सड़क मार्ग पर, तामिया  के आगे ग्राम देलाखारी से लगभग 10 किलोमीटर दूर झिंगरिया वाटरफॉल स्थित है। 

    छिंदवाड़ा से देलाखारी की दूरी 74 किलोमीटर है। देलाखारी से थोड़ा ही आगे दाहिनी ओर पूर्व  दिशा में, देलाखारी से लगभग 10 km दूर झिंगरिया जलप्रपात स्थित है।

    छिन्दवाड़ा से झिंगरिया वाटरफॉल की दूरी- 85 किलोमीटर 

    तामिया से झिंगरिया वाटरफॉल की दूरी- 29 किलोमीटर 

    पंचमढ़ी से झिंगरिया वाटरफॉल की दूरी- 50 किलोमीटर 

    भोपाल से झिंगरिया वाटरफॉल की दूरी- 208 किलोमीटर 

    नागपुर से झिंगरिया वाटरफॉल की दूरी- 207 किलोमीटर 

    आप दोपहिया वाहन और चौपहिया वाहन से झिंगरिया जलप्रपात तक पहुंच सकते हैं। देलाखारी से झिंगरिया वाटरफॉल तक सकरा सड़क मार्ग और मार्ग के दोनों ओर घना वनक्षेत्र सफर को रोमांचित बनाते है।

    Reactions

    Post a Comment

    0 Comments