माचागोरा डैम छिंदवाड़ा | Machagora Dam Chhindwara

माचागोरा डैम, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश

Machagora Dam Chhindwara Madhya Pradesh

माचागोरा डैम छिंदवाड़ा | Machagora Dam Chhindwara

    माचागोरा डैम पेंच नदी छिंदवाड़ा | Machagora Dam Pench River Chhindwara

    माचागोरा डैम मध्य प्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले के चौरई के ग्राम माचागोरा के समीप के समीप स्थित है। यह छिंदवाड़ा का सबसे बड़ा और खूबसूरत बांध है। यह पेंच नदी पर बना हुआ है, जो कि कन्हान नदी की सहायक नदी है। यह छिन्दवाड़ा ओर इसके आसपास के क्षेत्रों के लिए महत्‍वपूर्ण बांध हैं। बताया जाता है कि लगभग 30 गांव को यहां से दूसरे स्थान पर शिफ्ट करके यह माचागोरा डैम बनाया गया है। इस बांध का पानी लगभग 70 किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है। इसके बीचो-बीच 300 फिट से भी ज्यादा की गहराई बताई जाती है। पेंच नदी पर 6160 मीटर लंबा,42 मीटर उंचा मिट्टी का बांध और360 मीटर लंबा पक्का बांध बनाया गया हैं। इस प्रकार कुल 6.52 किलोमीटर लम्बा बांध का निर्माण किया गया है।

    माचागोरा डैम के गेट | Machagora Dam Gate

    इस डैम में आठ हाइड्रालिक गेट हैं। हर गेट के लिए अलग-अलग कंट्रोल रूम हैं। बरसात के दिनों में डैम में पानी का स्तर बढ़ने पर गेट खोले जाते हैं। इन गेटों के खुलने से तोतलाडोह डैम में पानी भरता है, जिससे कि नागपुर एवं आसपास के क्षेत्र में पानी जाता है।

    माचागोरा डैम का इतिहास | History of Machagora Dam

    माचागोरा डैम को 1986 में उस समय की तत्कालीन सरकार ने बनाने की योजना लाई थी और 1988 में इसका काम भी शुरू कर दिया गया था। लेकिन समय के साथ यह परियोजना धीमी गति से चलती रही और फिर सन् 2006-2007 से इसके निर्माण कार्य ने रफ़्तार पकड़ी। सन् 2017 तक इसका लगभग नब्बे प्रतिशत काम भी पूरा हो गया।
    माचागोरा डैम छिंदवाड़ा | Machagora Dam Chhindwara

    माचागोरा डैम से सिंचाई | Irrigation from Machagora Dam

    माचागोरा डैम पर सिंचाई के लिए नहर बनाई गई हैं। इस डैम से छिन्दवाड़ा जिले के लगभग 164 ग्राम और सिवनी जिले के लगभग 152 ग्राम में भूमि की सिंचाई का लक्ष्य हैं। इसमें रबी की 85000 हेक्टेयर और खरीफ की 29882 हेक्टेयर भूमि हैं। माचागोरा डैम की कुल जलभराव क्षमता 625.75 एफआरएल मीटर है। इस डैम के कारण आसपास के किसानों के खेत फसलो से लहलहा रहे है। इससे किसानों की आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ गई हैं।
    माचागोरा डैम आने पर कुछ दूरी से ही पानी दिखने लगता है। डैम में बहुत अधिक पानी होने के कारण अधिक हवाएं चलती है जो की ठंडी हवाएं होती है।

    माचागोरा डैम में पिकनिक | Picnic at Machagora Dam

    यह प्राकृतिक परिवेश में पिकनिक और सैर-सपाटे के लिए बहुत अच्‍छी जगह हैं। यहां बहुत अधिक संख्या में पर्यटक घूमने और पिकनिक मनाने आते हैं| इस बांध में आप अपनें दोस्तों और परिवार के सदस्‍यों के साथ समय बिताने के लिए आ सकते है। माचागोरा डैम के आसपास किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है। यहां खाने-पीने की व्यवस्था नहीं है। इसलिए आप जब भी पिकनिक मनाने आए तो खाने-पीने का कुछ सामान या स्नैक्स साथ लाएं। बांध से थोड़ी दूरी पर कुछ दुकानें मिल जाती है। जहां आप चाय-नाश्ता कर सकते हैं। बच्चों का ख्याल रखें क्योंकि जगह थोड़ी जोखिम भरी है।

    आप जब भी यहां आए या कही भी जाये तो कृपया गंदगी ना फैलाएं स्वच्छता का ध्यान रखें। डैम में नीचे की ओर पानी के नजदीक ना जाए। यह खतरनाक हो सकता हैं। यहां पानी में विभिन्‍न प्रजाति की मछलियां और सांप भी हैं।

    माचागोरा डैम पर सुहानी शाम व्यतीत करिए जिससे यहां का सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। जो कि बहुत मनमोहक होता है। बांध का बैक वाटर का नजारा और आसपास की हरियाली इसे और भी खूबसूरत बनाती है।

    माचागोरा डैम मे बोटिंग | Boating in Machagora Dam

    माचागोरा में बोटिंग की सुविधा उपलब्ध है। यहां पर्यटको का आकर्षण बोट क्लब भी है। यहां पर मोटर बोट और पेडल बोट हैं। मोटर बोट से लगभग 3 से 4 किलोमीटर तक घूम सकते हैं। बोटिंग करने के लिए आपको लाइफ जैकेट या सेफ्टी जैकेट दी जाती है। इस जैकेट का फ्लोटिंग टाइम लगभग 50 घंटे का है। मोटर बोट की टिकट 100 रूपये प्रति व्‍यक्ति हैं और पेडल बोट की टिकट 50 रूपये प्रति व्‍यक्ति है। टिकट लेने के काउंटर बना हुआ है। आप 600 रूपये में सेपरेट बोटिंग भी कर सकते हैं। लगभग 20 मिनट का ट्रिप मोटर बोट में होता है। सुरक्षा की दृष्टि से बोटिंग करते समय बोट डैम के मेन गेट से लगभग 300 मीटर की दूरी पर रहती है।

    माचागोरा में गतिविधियां | Activities in Machagora

    माचागोरा डैम मे तीरंदाजी और गांव में एक ग्रामीण के रूप में आवास (होम स्टे) की सुविधा भी शुरू होने वाली है। यहां पर पैराग्‍लाइडिंग और पैरा सेलिंग भी शरू होने वाली है।
    अन्‍य पढ़े-
    सूर्यास्त की फोटोग्राफी के साथ पानी और हरियाली की शानदार फोटोग्राफी आप यहां कर सकते है। कई लोगों को यहां फोटोग्राफी करते और सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है। पानी के नजदीक जाकर फोटोग्राफी न करे। सुरक्षा का ध्यान रखे।

    माचागोरा डैम में बरसात के समय आने पर बहुत मनोरम नजारा देखने को मिलता है। मंद हवा और चारों तरफ हरियाली होती है, जो मन को भाती है। जहां तक नजर जाती है, वहां तक पानी ही पानी दिखता है। यह जगह शांति से भरी हुई है। चारों ओर पानी और खेतों के भव्य दृश्य है। यहां आप शांतिपूर्ण वातावरण मे आनंदपूर्वक समय व्यतीत कर सकते है।

    बरसात में डैम का जलस्तर बढ़ जाता है, जिससे बांध के गेट खोले जाते हैं। जिसके कारण यहां का नजारा बहुत अच्छा रहता है. यह सुन्दर अद्भुत दृश्य देखने के लिए आप यहां आ सकते हैं।
    यह छिन्दवाडा जिले की एक बहुउद्देशीय योजना है। माचागोरा डैम के बनने से जिले में कृषि, सिंचाई, मत्स्य उत्पादन के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है। वही लोगों की आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ने लगी हैं। 

    माचागोरा बांध कहां स्थित है | Where is Machagora Dam located

    माचागोरा भारत के मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले मे चौरई तहसील का एक गाँव है। यह जबलपुर संभाग के अंतर्गत आता है। यह बांध छिंदवाड़ा-सिवनी राजमार्ग से लगभग 8 किमी दूर अन्दर की और बना हुआ है। मुख्य मार्ग से अन्दर की ओर मुड़ने पर खेतों के बीच से होता हुआ रास्ता माचागोरा डैम तक जाता है। हरियाली के बीच होते हुए जाता यह रास्ता सफर को रोमांचक बनाता है। माचागोरा डैम पश्चिम की ओर छिंदवाड़ा, दक्षिण की ओर बिछुआ, उत्तर की ओर अमरवाड़ा, पूर्व की ओर कुरई से घिरा हुआ है।

    माचागोरा डैम छिंदवाड़ा जिले से 34 किलोमीटर दूर स्थित है।

    माचागोरा डैम सिवनी से 49 किलोमीटर दूर स्थित है।

    माचागोरा डैम जबलपुर से 195 किलोमीटर दूर स्थित है।

    माचागोरा डैम भोपाल से 305 किलोमीटर दूर स्थित है।


    आप यहाँ अपनी बाइक या कार से आसानी से घूमने के लिए आ सकते हैं। लेकिन यहाँ पहुंचने के कुछ रास्ते को सुधार की जरुरत है।
    छिंदवाड़ा, सिवनी, सौसर, रामटेक, माचागोरा के पास के शहर हैं।
    Reactions

    Post a Comment

    0 Comments