केसरी नंदन हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा । Kesari Nandan Hanuman Mandir Chhindwara

 केसरी नंदन हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा ।

Kesari Nandan Hanuman Mandir Chhindwara

मध्‍यप्रदेश राज्‍य के छिंदवाड़ा जिले में श्री राम भक्‍त हनुमानजी का ऐसा मंदिर है जहां हनुमानजी की अदालत लगती हैं। यह अयोध्या के बाद दूसरा पूर्व मुखी हनुमान मंदिर है, जहां भक्तों की अर्जी सुनी जाती है। भक्त अपनी मनोकामना की एप्लिकेशन लिखकर हनुमानजी को सौंप देते हैं। इसके बाद उस पर हनुमानजी अपने दरबार में सुनवाई करते हैं। आस्था और विश्‍वास का प्रतीक इस पूर्व मुखी केसरी नंदन हनुमान मंदिर में मनोकामना पूरी होने पर भक्त नारियल चढ़ाने आते हैं। मंदिर के चारों ओर इन बंधे हुए नारियल के कारण नारियल की दीवार दिखाई देते हैं।
केसरी नंदन हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा । Kesari Nandan Hanuman Mandir Chhindwara

यहां भक्त कई तरह की समस्याएं लेकर पहुंचते हैं। ट्रांसफर न होना, जमीनी विवाद, मानसिक शांति, विवाह में बाधा, बच्‍चे न होना, नौकरी में समस्‍या उत्पन्न होना, ऐसी कई समस्याएं लेकर भक्‍त आते हैं। भक्तों की समस्याओं का समाधान केसरी नंदन हनुमानजी करते हैं। मनोकामना पूरी होने पर भक्त हनुमानजी को नारियल अर्पित करते हैं।

केसरी नंदन हनुमान मंदिर

केसरी नंदन हनुमान मंदिर में हनुमानजी एक नीम के पेड के नीचे बाल रूप में विराजमान है। कहा जाता है यह मंदिर हज़ारों साल पुराना है। पवनपुत्र यहां पूर्व मुखी हैं। पौणारिक ग्रंथो में यह कहां गया हैं, कि पूर्व मुखी हनुमान मंदिर स्वयं सि़द्ध होते है। एक ओर खासियत यह है,कि यह अग्नि कुंड मे स्थापित है। जो भक्तो के लिये भाक्ति का प्रतीक है। ऐसा दृश्य हनुमानजी के किसी अन्य मंदिर में नहीं दिखता। मंदिर में कहीं भी सीमेंट से बना फर्श या टाइल्स नज़र नही आती। मंदिर का परिसर मिट्टी का है, इसे रोज़ाना गाय के गोबर से लीपा जाता है। मंदिर परिसर में पीपल और बड़ के दो वृक्ष है। ये दोनों वृक्ष एक साथ ही जमीन से उगे हैं और इनकी जड़ों से निकले तने भी एक-दूसरे से लगे दिखाई देते हैं। इस मंदिर की यह भी एक प्रमुख खासियत हैं।
भगवान श्री राम, लक्ष्‍मणजी, माता सीता भी मंदिर विराजमान हैं। मंदिर परिसर में भगवान शिव नंदी के सम्‍मुख विराजित हैं। शनि देव ओर काल भैरव का मंदिर भी यहां हैं। मंदिर में आकर मन को असीम शांति का अनुभव होता हैं।

केसरी नंदन हनुमान मंदिर मे आवेदन

केसरी नंदन हनुमान मंदिर में सदियो से हनुमानजी महाराज भक्तो के दुखो को हर रहे है। हर मंगलवार और शानिवार को बडी संख्‍या में भक्त पहुंचते हैं। श्रदालू यहां आकर हनुमान जी के समक्ष अपना आवेदन लगाते है। मंदिर द्वार पर एक हाज़िरी रजिस्टर होता है। जिसमें जय श्री राम लिखकर आपके आने का समय, आपका नाम, पता और जाने का समय लिखना होता है। उसके बाद आवेदन पर भक्‍त अपनी मनोकामना लिखकर, उसे मोड़कर, सिन्दूर से जय श्री राम लिखकर भगवान के सामने आवेदन लगाते हैं। इन आवेदनो को गुप्त रखा जाता है। आवेदन में लिखी बात भक्त और भगवान के बीच की बात होती है।
इस मंदिर में समर्पित नारियलो को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि अब तक न जाने कितने भक्तो की मनोकामना पूर्ण हो चुकी है। यहां जो भी भक्‍त पूरे श्रद्धा और विश्‍वास के साथ आते है, उनकी मनोकामना अवश्‍य पूरी होती हैं। केसरी नंदन हनुमान मंदिर की खास बात है कि मंदिर में हर साल हजारों की संख्‍या में भक्तों द्वारा आवेदन लगाए जाते हैं।

केसरीनंदन मंदिर में बांधते हैं नारियल

छिंदवाड़ा शहर के केसरी नंदन हनुमान मंदिर में रोज सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां चढ़ने वाला नारियल फूटता नहीं है। अतिप्राचीन इस मंदिर में एक सदी से ज्यादा का समय बीत गया, लेकिन यह क्रम अभी भी जारी है। नारियल को मंदिर परिसर में ही बांधा जाता हैं। असंख्य नारियल की तोरनों से पटा यह मंदिर अब नारियल वाले हनुमान मंदिर से नाम से भी प्रसिद्ध है।

भक्तो की मनोकामना पूर्ण होने पर वे यहां आकर हनुमानजी को नारियल भेंट करते है। नारियल की माला बनाकर बांध दिया जाता हैं। जिससे मंदिर की दीवारें नारियल की बनी हुई है। केसरी नंदन हनुमान मंदिर बाहरी और अंदरूनी दीवारों के साथ खंबो में भी नारियल बधें हुए है। देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे नारियल की ही दीवारें हैं। मंदिर में ऐसी कोई जगह नहीं जहां नारियल न बंधे हो।

दूसरा पूर्व मुखी हनुमान मंदिर

बताया जाता है कि पूरे देश में हनुमानजी का पूर्व मुखी दो ही मंदिर है। एक मंदिर उत्तरप्रदेश के अयोध्या शहर में है और दूसरा मध्‍यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में केसरीनंदन हनुमान मंदिर हैं। जबकि हनुमान जी का मुख हमेशा दक्षिण दिशा की ओर होता है। इस मंदिर की ख्‍याति दूर-दूर तक है। शहर ही नहीं दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र से भी भक्‍त यहां आते हैं। वे नारियल बांधकर तथा भंडारा भी करवाते हैं।


मंदिर परिसर में पूजन सामग्री की दुकानें हैं। नारियल की माला भी आप इन दुकानों से बनवा सकते हैं।

केसरी नंदन हनुमान मंदिर मध्‍यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में चारफाटक के पास तिलक मार्केट के नजदीक है।

अधिक जानकारी के लिऐ हमारे टेलीग्राम ग्रुप को अवश्‍य ज्‍वाइन करें। अपनी राय हमें कमेंट के माध्‍यम से बतायें।

Telegram Group Link


Reactions

Post a Comment

0 Comments